एसिडिटी की प्रॉब्लम से झट से मिलेगी राहत, बस करें ये काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

एसिडिटी की प्रॉब्लम से झट से मिलेगी राहत, बस करें ये काम

नई दिल्ली। ऑफिस में बैठकर एसिडिटी की वजह से आने वाले खट्टे डकार या पेट में गैस बनने की वजह से व्यक्ति का काम करना मुश्किल हो जाता है। कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। लौंग एसि़डिटी या गैस्ट्रिक की स्थिति में दो लौंग चबाएं। इसके रस स


एसिडिटी की प्रॉब्लम से झट से मिलेगी राहत, बस करें ये कामनई दिल्ली। ऑफिस में बैठकर एसिडिटी की वजह से आने वाले खट्टे डकार या पेट में गैस बनने की वजह से व्यक्ति का काम करना मुश्किल हो जाता है। कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

लौंग
एसि़डिटी या गैस्ट्रिक की स्थिति में दो लौंग चबाएं। इसके रस से एसिडिटी में तुरंत राहत मिलती है।

जीरा
एक चम्मच जीरा तवे पर भुन लें। भुनने के बाद उसे हल्का पीसकर एक ग्लास पानी में मिला लें।जीरे के इस पाउडर को भोजन के बाद जरूर लें।

गुड़
एसिडिटी या सीने में जलन की स्थिति में गुड़ का एक टुकड़ा चूसें। लेकिन डायबिटीज के मरीज इस नुस्खे को न आजमाएं।