सऊदी से बचकर लौटा ये शख्स, कुरान टीचर से करवा रहे थे क्लीनर का काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सऊदी से बचकर लौटा ये शख्स, कुरान टीचर से करवा रहे थे क्लीनर का काम

हैदराबाद के रहने वाले कुरान टीचर ने सऊदी से लौटने के बाद भारतीय दूतावास के साथ ही विदेश मंत्री का शुक्रिया अदा किया है। हैदराबाद के रहने वाले हाफिज मोहम्मद बहाउद्दीन ने कहा कि एजेंट ने मुझे सुदूर क्षेत्र में भेज दिया था। मुझसे वहां क्लीनर का काम करा


सऊदी से बचकर लौटा ये शख्स, कुरान टीचर से करवा रहे थे क्लीनर का काम
हैदराबाद के रहने वाले कुरान टीचर ने सऊदी से लौटने के बाद भारतीय दूतावास के साथ ही विदेश मंत्री का शुक्रिया अदा किया है। हैदराबाद के रहने वाले हाफिज मोहम्मद बहाउद्दीन ने कहा कि एजेंट ने मुझे सुदूर क्षेत्र में भेज दिया था।

मुझसे वहां क्लीनर का काम कराया जाता था। मैं बीमार हो गया था लेकिन मेरे मालिक ने मुझे अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मुझे बचाया।

इन लोगों ने मेरा हैदराबाद का टिकट जारी कराया। मैं इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारतीय दूतावास के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

हाफिज ने कहा, मैं हैदराबाद में कुरान टीचर के रूप में काम करता था। एक एजेंट ने सऊदी अरब की अल बहाह मस्जिद में काम करने का ऑफर दिया। उसने कहा कि इसके लिए मुझे 95 हजार रुपये मिलेंगे।