खुद फॉगिंग मशीन थामें नजर आईं ये महिला सांसद, किया दवा का छिड़काव...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

खुद फॉगिंग मशीन थामें नजर आईं ये महिला सांसद, किया दवा का छिड़काव...

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बाद अब वेक्टरजनित बीमारियों के पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। गांव हो या शहर यहां मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियां सामने आने लगी हैं। अमरावती में भी बारिश के बाद अब मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के ब


खुद फॉगिंग मशीन थामें नजर आईं ये महिला सांसद, किया दवा का छिड़काव...
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बाद अब वेक्टरजनित बीमारियों के पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। गांव हो या शहर यहां मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियां सामने आने लगी हैं।

अमरावती में भी बारिश के बाद अब मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के बढ़ते आतंक का आलम ये है कि उनके खात्मे के लिए अब क्षेत्र की सांसद को भी मैदान पकड़ना पड़ रहा है। अपने क्षेत्र में सांसद ने मच्छरों के खात्मे के लिए बुधवार को खुद फॉगिंग मशीन थामकर दवा का छिड़काव किया है।

अमरावती से फिलहाल निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा हैं। उनके पति रवि राणा भी इसी लोकसभा सीट की एक विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं।