जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, दिखने लगी चहल-पहल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, दिखने लगी चहल-पहल

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के चौथे दिन पाबंदियों से कुछ राहत देखने को मिली। चार दिन से बंद पड़ी दुकानें और कई प्रतिष्ठान फिर से खुले नजर आए। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि यात्री वाहन नहीं चलने से बाजार सूने रहे। इसके साथ ही


जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, दिखने लगी चहल-पहल
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के चौथे दिन पाबंदियों से कुछ राहत देखने को मिली। चार दिन से बंद पड़ी दुकानें और कई प्रतिष्ठान फिर से खुले नजर आए। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली।

हालांकि यात्री वाहन नहीं चलने से बाजार सूने रहे। इसके साथ ही बाजारों में अनुच्छेद 370 की चर्चा जोरों पर रही। सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह जवान तैनात हैं।

वहीं कश्मीर घाटी में लोगों को स्थानीय मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। हालांकि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार को लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही रहेगी। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश देने के बाद उठाया गया है।