1150 साल पुरानी ये प्रतिमा गर्म मौसम में 'ठंडी' और ठंडे मौसम में रहती है 'गर्म'

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

1150 साल पुरानी ये प्रतिमा गर्म मौसम में 'ठंडी' और ठंडे मौसम में रहती है 'गर्म'

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नृसिंह भगवान का करीब 1150 साल पुराना मंदिर स्थित है। भोसले राजा हरहरवंशी ने इसका निर्माण करवाया था। भगवान नृसिंह की प्रतिमा काले पत्थर से बनी है। इसकी खासियत यह है कि वह गर्मी के मौसम में ठंडी रह


1150 साल पुरानी ये प्रतिमा गर्म मौसम में 'ठंडी' और ठंडे मौसम में रहती है 'गर्म'
छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नृसिंह भगवान का करीब 1150 साल पुराना मंदिर स्थित है। भोसले राजा हरहरवंशी ने इसका निर्माण करवाया था। भगवान नृसिंह की प्रतिमा काले पत्‍थर से बनी है। इसकी खासियत यह है कि वह गर्मी के मौसम में ठंडी रहती है और ठंड में गर्म रहती है। यहां साल में एक बार होने वाले विशाल आयोजन ‘हिरण्यकश्यप संहार’ देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है।