मुफ्त में गाय देती है ये गोशाला, लेकिन है ये 'बड़ी शर्त'

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मुफ्त में गाय देती है ये गोशाला, लेकिन है ये 'बड़ी शर्त'

नई दिल्ली। मयूर विहार फेज-1 में स्थित गोशाला लोगों को निशुल्क गाय गोद देती है। यह गोशाला यहां के राधाकृष्ण मंदिर में स्थित है। गोशाला के महंत बाबा मंगल दास 12 साल से यह मुहिम चला रहे हैं। वह खुद को गायों का संरक्षण करते हैं, उनके खान-पान का भी ख्याल


मुफ्त में गाय देती है ये गोशाला, लेकिन है ये 'बड़ी शर्त'
नई दिल्ली। मयूर विहार फेज-1 में स्थित गोशाला लोगों को निशुल्क गाय गोद देती है। यह गोशाला यहां के राधाकृष्ण मंदिर में स्थित है। गोशाला के महंत बाबा मंगल दास 12 साल से यह मुहिम चला रहे हैं। वह खुद को गायों का संरक्षण करते हैं, उनके खान-पान का भी ख्याल रखते हैं।

ख़बरों के अनुसार जो व्यक्ति गाय को गोद लेने की इच्छा जताता है, उसकी जांच बाकायदा प्राइवेट डिटेक्टिव से कराई जाती है। जांच के दौरान देखा जाता है कि आवेदक गाय और अन्य पशुओं के प्रति प्रेम रखता है या नहीं। उसके पास पालन-पोषण के लिए क्या वक्त है।

पूरी जांच के बाद आवेदक से बॉन्ड भरवाया जाता है कि गाय के बीमार होने और मौत के बाद गौशाला को सूचना देगा।