पैर से लिख कर परीक्षा दे रही ये छात्रा, करना चाहती है सरकारी नौकरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

पैर से लिख कर परीक्षा दे रही ये छात्रा, करना चाहती है सरकारी नौकरी

ममता पटेल का जन्म से ही एक हाथ नहीं है। दूसरा हाथ अविकसित होने के साथ ही मात्र एक अंगुली लिए है। वह इन दिनों मध्य प्रदेश में महाराजा कॉलेज छतरपुर से बीए प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं दे रही हैं। उत्तर लिखने का काम पैर की अंगुलियों से करती हैं। साम


पैर से लिख कर परीक्षा दे रही ये छात्रा, करना चाहती है सरकारी नौकरी
ममता पटेल का जन्म से ही एक हाथ नहीं है। दूसरा हाथ अविकसित होने के साथ ही मात्र एक अंगुली लिए है। वह इन दिनों मध्य प्रदेश में महाराजा कॉलेज छतरपुर से बीए प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं दे रही हैं।

उत्तर लिखने का काम पैर की अंगुलियों से करती हैं। सामान्य कृषक देशराज पटेल की बेटी ममता अपनी इस कमी के लिए ईश्वर को दोष नहीं देती।

पढ़ाई के प्रति चाहत को देखते हुए उसके चाचा उसे हर पेपर में 18 कि मी दूर तलवां परा से परीक्षा दिलाने कॉलेज लाते-ले जाते हैं। नई दुनिया की  रिपोर्ट के अनुसार ममता ने बताया कि वह पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करना चाहती है, ताकि उसका भविष्य अच्छा बन सके । अपने पैरों पर खड़े होकर अपने माता-पिता की चिंता दूर कर सके ।