इस युवती ने 3 बार नंगे पांव बर्फ में की सबसे जोखिम भरी 35 KM चढ़ाई!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

इस युवती ने 3 बार नंगे पांव बर्फ में की सबसे जोखिम भरी 35 KM चढ़ाई!

कुल्लू। बर्फ पर नंगे पांव 35 किलोमीटर का कठिन सफर करने वाली ईशानी ठाकुर तीन बार सफल यात्रा कर के लौटी है। आऊटर सिराज क्षेत्र की निरमंड तहसील के बागीपुल गांव की ईशानी ठाकुर ने 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा का 35 किलोमीटर बर्फी


इस युवती ने 3 बार नंगे पांव बर्फ में की सबसे जोखिम भरी 35 KM चढ़ाई!
कुल्लू। बर्फ पर नंगे पांव 35 किलोमीटर का कठिन सफर करने वाली ईशानी ठाकुर तीन बार सफल यात्रा कर के लौटी है। आऊटर सिराज क्षेत्र की निरमंड तहसील के बागीपुल गांव की ईशानी ठाकुर ने 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा का 35 किलोमीटर बर्फीला सफर नंगे पांव तय किया है।

13 जुलाई को ईशानी अपने घर बागीपुल से नंगे पांव श्रीखंड यात्रा के लिए निकली और 17 जुलाई को सकुशल वापस घर पहुंचीं। ईशानी ठाकुर ने अमर उजाला से बताया कि वह लगातार इस वर्ष तीसरे साल नंगे पांव श्रीखंड यात्रा करके आई है। बीते वर्ष भी वह नंगे पांव यात्रा पर गई थी और पूरी रात श्रीखंड में ही बिताई थी।