जो लोग गुलामी को महसूस करते है, वही लोग गुलामी को समाप्त करने के लिए संघर्ष करते है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

जो लोग गुलामी को महसूस करते है, वही लोग गुलामी को समाप्त करने के लिए संघर्ष करते है : लक्ष्य

वाराणसी। लक्ष्य की वाराणसी टीम ने लक्ष्य कमांडर सुरेश प्रसाद, गिरीश चंद प्रसाद व् मंजू देवी के संयुक्त नेतृत्व में बहुजन समाज के लोगो के लिए "एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण" का आयोजन वाराणसी में स्थित शिरोमणि संत रविदास मंदिर के लंगर हॉल में आयोजित किया


जो लोग गुलामी को महसूस करते है, वही लोग गुलामी को समाप्त करने के लिए संघर्ष करते है : लक्ष्यवाराणसी। लक्ष्य की वाराणसी टीम ने लक्ष्य कमांडर सुरेश प्रसाद, गिरीश चंद प्रसाद व् मंजू देवी  के संयुक्त नेतृत्व में  बहुजन समाज के लोगो के लिए "एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण" का आयोजन  वाराणसी में स्थित शिरोमणि संत रविदास मंदिर के लंगर हॉल में आयोजित किया जिसमे अपने क्षेत्र के निपुण लोगो ने यह प्रशिक्षण दिया और बहुजन समाज को मजबूत प्रदान करने के गुण बताये |

जो लोग गुलामी को महसूस करते है, वही लोग गुलामी को समाप्त करने के लिए संघर्ष करते है |  ऐसे लोग अपने लिए नहीं जीते है वो सम्पूर्ण मानव जाति  के लिए अपना सारा जीवन लगा देते है ऐसे थे हमारे महापुरुष ये बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी चर्चा में विस्तार से समझाई |

लक्ष्य कमांडरों ने आंकड़ों के माध्यम से देश में  बहुजन समाज की आर्थिक व् सामाजिक स्थिति स्पष्ट को किया और बताया कि किस प्रकार से चुंनिदा लोग देश के विकास का आनंद ले रहे है जबकि दूसरी तरफ ज्यादातर लोग देश में बदहाली से रूबरू हो रहे है|  उन्होंने बहुजन समाज की इस  स्थिति के लिए दलित नेताओ को दोषी ठहराया लेकिन उन्होंने इस के लिए  बहुजन समाज के आम लोगो को भी कुछ हद तक दोषी माना क्योकि जब तक समाज के लोग जागरूक नहीं होते है तब तक दूषित मानशिकता वाले लोगो के साथ साथ समाज के ठेकेदार भी बहुजन समाज का दोहन करते रहेंगे|

हरियाणा से आये लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम व् एन.सी.आर.  के प्रभारी गंगा लाल गौतम ने यह बात कही |  उन्होंने बताया कि  लक्ष्य की टीम देश भर में इसी प्रकार से  बहुजन समाज  को जागरूक करने में जुटी है ताकि वे अपने अधिकारों को जान सके और उनका शोषण रुक सके |

बी.एच.यू. के  प्रोफेसर डॉ  एम. पी. अहिरवार ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान से बहुजन समाज मानशिक रूप से मजबूत हो सकता है | उन्होंने  युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि वो बहुजन समाज के मान सम्मान व् अधिकारों के लिए आगे आएं |  उन्होंने बहुजन समाज के युवाओ को सचेत करते हुए कहा कि कुछ दूषित मानशिकता वाले लोग आप लोगो को भटकाने की कोशिश कर रहे है उनसे बचे और समाज की ताकत को कमजोर करने  की बजाये उसको मजबूत करने में अपनी शक्ति लगाएं तभी आप सब का भला हो सकता है |

इस प्रशिक्षण में लक्ष्य की 20 वर्षो की यात्रा का अच्छे से वर्णन भी किया गया | लोगो ने लक्ष्य के कमांडरों की सादगी से किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा भी की और पूर्वांचल में इस को मजबूती प्रदान करने का संकल्प भी किया | लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व् राजकुमारी कौशल ने अपने अनुभव साँझा किये और बहुजन समाज की महिलाओ से सामाजिक क्रांति की बागडोर सँभालने की अपील भी की |

लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें भी उनके मार्ग पर चलकर समाज को मबजूत करना होगा | उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहब न होते तो हम इन ऊंचाइयों पर न पहुंच पाते |

लक्ष्य कमांडर मंजू देवी, मंजुला भारती, सुरेश प्रसाद, गिरीश चंद प्रसाद, प्रज्ञानंद, प्रदीप कुमार पंकज  व् सुरेश कुमार लोखंडे ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और लखनऊ व हरियाणा से आये लक्ष्य कमांडरों का आभार प्रकट किया और कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण से  लक्ष्य की टीम को पूर्वांचल में  अवश्य ही मजबूती मिलेगी |