तीन तलाक कानून से रुकेगा महिलाओं का उत्पीड़न: मुख्तार अब्बास नकवी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

तीन तलाक कानून से रुकेगा महिलाओं का उत्पीड़न: मुख्तार अब्बास नकवी

रामपुर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तीन तलाक बहुत बड़ा अपराध है। इस अपराध को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार राज्यसभा में इसे पास कराकर कानून बनाएगी। केंद्रीय मंत्री नकवी ने रविवार को मीडिया से बातचीत करने हुए कहा कि तीन


तीन तलाक कानून से रुकेगा महिलाओं का उत्पीड़न: मुख्तार अब्बास नकवी
रामपुर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तीन तलाक बहुत बड़ा अपराध है। इस अपराध को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार राज्यसभा में इसे पास कराकर कानून बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने रविवार को मीडिया से बातचीत करने हुए कहा कि तीन तलाक को दुनियाभर के इस्लामिक देशों में अपराध करार दिया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि इस्लामिक देशों में अपराध घोषित किए गए तीन तलाक को अगर भारत में कानून बनाकर अपराध नहीं बनाया गया तो यह मजाक साबित होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन तलाक के विरोध में कानून बनाने के लिए अध्यादेश को लोकसभा में पारित करा दिया है। जल्द ही राज्यसभा में पारित कराकर इसे कानून का रूप दे दिया जाएगा।