तीन पदक लेकर यूरोप से स्वदेश लौटे तोरण

 
तीन पदक लेकर यूरोप से स्वदेश लौटे तोरण
खट्टी निवासी तोरणयादव  इनका  गुरू घासीदास प्रतीक्षा बस स्टैंड महासमुन्द में शनिवार 6 जुलाई 2019की शाम भव्य स्वागत हुआ। तोरण के स्वागत के लिए सरपंच दूजराम साहू, जनपद सदस्य योगेश्वर चंद्राकर, प्रशिक्षक गणेशरामकोसरे, नीलकंठ साहू, शेखर साहू,लाफिनखुर्द सुंदरलाल साहू औरलाफिनकला राधेश्याम साहू सरपंच सहित खिलाड़ी व शुभचिंतक पहुंचे हुए थे। 

From around the web