ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैैं...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैैं...

ठाकुरद्वारा। नगर की सड़कों पर छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर अलीगढ़ की मासूम बालिका ट्विंकल शर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस बीच नारे गूंजे.ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं। नगर के आईएएस एकेडमी के टीचर्स और छात्रों ने सोमवार की शाम कैंडल मार्च


ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैैं...
ठाकुरद्वारा। नगर की सड़कों पर छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर अलीगढ़ की मासूम बालिका ट्विंकल शर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस बीच नारे गूंजे.ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं।

नगर के आईएएस एकेडमी के टीचर्स और छात्रों ने सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। नगलिया रोड स्थित संस्थान से प्रारंभ होकर अस्पताल रोडए जसपुर बस स्टैंड, कोतवालीए बड़ा बाजार, बुध बाजार, शगुन तिराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों से छात्रों का कैंडल मार्च शांतिपूर्व गुजरा।

इसमें आगे ट्विंकल की फोटोे छपी बैनर थी तो पीछे हाथों मेें कैंडल लिए छात्र नारे लगाते चल रहे थेे.ट्विंकल हम शर्मिंदा हैैं तेरे कातिल जिंदा हैं। इस तरह कैंडल मार्च वापस नगलिया रोड संस्थान पहुंचकर समाप्त हुआ। इसमें डायरेक्टर केके चैहान, विशेष यादव, संजीव कुमारए राजीव जोशी, शादाब खाान, डेविड कुमार, मनदीप बनेवाल आदि थे।