फ़रिश्ते के रूप मे दिखी यूपी पुलिस, ख़ाकी की शान मे लगाए चार चांद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

फ़रिश्ते के रूप मे दिखी यूपी पुलिस, ख़ाकी की शान मे लगाए चार चांद

वसीम अब्बासी उत्तर प्रदेश के बदायूँ से यूपी पुलिस की जो तस्वीरें निकलकर सामने आयी है उसे देखकर हर किसी की ज़ुबान पर बस यही बात है कि ख़ाकी पहने रखवाले अगर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें तो किसी फ़रिश्ते से कम नही हैं । जी हाँ बदायूँ UP100 का यह का


फ़रिश्ते के रूप मे दिखी यूपी पुलिस, ख़ाकी की शान मे लगाए चार चांद
वसीम अब्बासी
उत्तर प्रदेश के बदायूँ से यूपी पुलिस की जो तस्वीरें निकलकर सामने आयी है उसे देखकर हर किसी की ज़ुबान पर बस यही बात है कि ख़ाकी पहने रखवाले अगर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें तो किसी फ़रिश्ते से कम नही हैं ।


जी हाँ बदायूँ UP100 का यह कार्य पुलिस को और सम्मान के लायक बनाता है। बदायूँ पुलिस लाइन के निकट नाले में किसी ने एक नवजात बच्ची को फेक दिया था, सूचना मिलते ही PRV1275 के आरक्षी ऋषिपाल, आरक्षी श्रीनिवास,आरक्षी आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह महिला आरक्षी सपना राजपूत मौके पर पहुँचे, देखा बच्ची जीवित है, अपने हाथ पैर चला रही है.
फ़रिश्ते के रूप मे दिखी यूपी पुलिस, ख़ाकी की शान मे लगाए चार चांद

आरक्षी ऋषिपाल तुरंत नाले में उतर गए और तत्काल बिना देरी किये मौके पर पहुँच कर बच्ची को गोद मे उठा लिया और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर ले आये। जिसके बाद तुरंत नवजात शिशु बालिका को अपनी गोद मे उठाकर महिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया, नवजात शिशु अब खतरे से बाहर है।  पुलिस की तत्परता से मासूम की जान बच गयी है तो वही पुलिस की इस कार्यशैली की हर कोई प्रसंशा कर रहा है।