मतदान केन्द्रों में स्थापित होंगे वोटर सेल्फी जोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मतदान केन्द्रों में स्थापित होंगे वोटर सेल्फी जोन

लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में भी 'वोटर सेल्फी जोन' स्थापित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र


मतदान केन्द्रों में स्थापित होंगे वोटर सेल्फी जोनलोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में भी 'वोटर सेल्फी जोन' स्थापित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र से  25 उत्कृष्ट सेल्फियों को  पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में उन्हीं सेल्फियों को शामिल किया जाएगा, जो अपनी प्रविष्टि मतदान के तीन दिनों के भीतर भेजेंगे।
वोटर सेल्फी जोन के लिए 20 गुना 30 इंच साइज का आकर्षक पोस्टर डिजाइन किया जाएगा। इस पोस्टर को मतदान केन्द्र के बाहर  लगभग चार से पांच फीट ऊंचाई पर ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा, जिससे मतदाता उस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपने मोबाइल से सेल्फी खींच सकें। मतदान के बाद मतदाता इस पोस्टर के सामने खड़े होकर सेल्फी ले सकेंगे। मतदाता को अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए वोटर सेल्फी पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर भेजना होगा। 
मतदाता सेल्फी लेकर उसे अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक अंकित करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर टैग करें अथवा  फेसबुक अकाउंट से   पर पोस्ट करेंगे अथवा ई-मेल में भेज सकते हैं। इसमें भाग लेने के  लिए मतदाताओं   मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के समीप स्थापित सेल्फी पोस्टर के समक्ष ही खींची गई सेल्फी भेजनी होगी।
-सांकेतिक तस्वीर