बैंड बाजा और फोटोग्राफर को न लाने पर बिन दुल्हन बैरंग लौटी बारात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बैंड बाजा और फोटोग्राफर को न लाने पर बिन दुल्हन बैरंग लौटी बारात

बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में बारात में बैंड बाजा और फोटोग्राफर को नहीं लाना दूल्हे पक्ष के लोगों को भारी पड़ गया। बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर वर व वधू पक्ष के बीच घंटों चली पंचायत के बाद भी कोई हल


बैंड बाजा और फोटोग्राफर को न लाने पर बिन दुल्हन बैरंग लौटी बारात
बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में बारात में बैंड बाजा और फोटोग्राफर को नहीं लाना दूल्हे पक्ष के लोगों को भारी पड़ गया।  बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर वर व वधू पक्ष के बीच घंटों चली पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला। बाद में दुल्हन पक्ष के लोगों ने अमरगढ़ क्षेत्र के एक युवक से युवती की शादी कर दी।

ख़बरों के अनुसार क्षेत्र के गांव में दादरी क्षेत्र के एक गांव से रविवार रात बारात आई थी। ग्रामीणों के अनुसार, बारात देर रात जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने देखा की बारात के साथ बैंड बाजा नहीं है और न ही कोई फोटोग्राफर। यह खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और गांव में बारात को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इन बातों को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों की दूल्हा पक्ष के लोगों से नोकझोंक भी हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया।