जब एयरहोस्टेस बनीं ट्रैफिक पुलिस...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

जब एयरहोस्टेस बनीं ट्रैफिक पुलिस...

इंदौर। शुक्रवार को रीगल चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालक तब हैरान रह गए जब यहां एक निजी एयरहोस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यट की ट्रेनी एयरहोस्टेस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए अनूठे अंदाज में यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। रेड लाइट होते ही वे


जब एयरहोस्टेस बनीं ट्रैफिक पुलिस...इंदौर। शुक्रवार को रीगल चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालक तब हैरान रह गए जब यहां एक निजी एयरहोस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यट की ट्रेनी एयरहोस्टेस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए अनूठे अंदाज में यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

रेड लाइट होते ही वे सभी जेब्रा क्रॉसिंग पर आ गईं और अपने अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध करने लगीं। इस दौरान एक एएसआई को भी समझाइश दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि इससे पहले सुबह कंट्रोल रूम में 70 से अधिक छात्राओं को ट्रैफिक के बारे में जानकारी दी गई थी। चौधरी ने बताया कि शनिवार को भी यह प्रशिक्षण जारी रहेगा।