विंग कमांडर तरुण ने विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

विंग कमांडर तरुण ने विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

विंग कमांडर तरुण चौधरी भारतीय वायुसेना के ऐसे पहले पायलट बने, जिन्होंने विंगसूट पहनकर आसमान से छलांग लगाई। मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया,‘‘विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई को जोधपुर में हुए करगिल दिवस समारोह में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 85


विंग कमांडर तरुण ने विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
विंग कमांडर तरुण चौधरी भारतीय वायुसेना के ऐसे पहले पायलट बने, जिन्होंने विंगसूट पहनकर आसमान से छलांग लगाई।

मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया,‘‘विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई को जोधपुर में हुए करगिल दिवस समारोह में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।’’ जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 21-22 जुलाई को करगिल समारोह मनाया गया था।