भीम ज्योति से ही बहुजन समाज अपने जीवन में विकास की रोशनी देख सकता है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

भीम ज्योति से ही बहुजन समाज अपने जीवन में विकास की रोशनी देख सकता है : लक्ष्य

उन्नाव। लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के गांव महनौरा का दौरा किया और जहाँ उन्होंने ओम प्रकाश जी के निवास पर भीम चर्चा की | "जय भीम" की ज्योति से ही, बहुजन समाज अपने जीवन में विकास की रोशनी देख सकता है अर्थात बाबा साहब डॉ भीम


भीम ज्योति से ही बहुजन समाज अपने जीवन में विकास की रोशनी देख सकता है : लक्ष्य
उन्नाव। लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के गांव महनौरा का दौरा  किया और  जहाँ उन्होंने ओम प्रकाश जी के निवास पर भीम चर्चा की |

"जय भीम" की ज्योति से ही, बहुजन समाज अपने जीवन में विकास की रोशनी देख सकता  है अर्थात बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान से  प्रेरणा लेकर ही बहुजन समाज के  लोग अपने अधिकारों के लिए मजबूती से संघर्ष कर सकते है और अपने जीवन में विकास की रोशनी देख सकते है | ऐसी ऊर्जा है जय भीम की ज्योति में, यह बात लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के सभी लोगो को जय भीम के महत्व को समझना होगा और अगर वे एक बार जय भीम को समझ गए तो उनका उद्धार निश्चित है | उन्होंने बहुजन  समाज के लोगो से कहा कि वो  अपने जीवन में रोशनी के लिए  जय भीम का  उद्धघोष जोर सोर से करे और अपनी मजबूती को दर्ज करे |

इस  भीम चर्चा  में लक्ष्य कमांडर चेतना राव के साथ  पूजा, सावित्री देवी, सुभाष, संगीत कुमार, सन्तोष कुमार, राहुल कुमार ने भी अपने विचार रखे और उन्नाव जिले में संगठन को और मजबूत करने की बात कही |