फेसबुक की मदद से बहन 14 बाद कलाईं में बांधेगी राखी, बचपन में छूटगया गया था भाई का साथ...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

फेसबुक की मदद से बहन 14 बाद कलाईं में बांधेगी राखी, बचपन में छूटगया गया था भाई का साथ...

फेसबुक से नफरत भरे मैसेज करके लोग समाज को भ्रमित करने का प्रयास तो जरूर करते हैं, लेकिन फेसबुक कुछ लोगों की जिंदगी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। फेसबुक की मदद से 14 साल बाद एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी। किशोरी जब 3 साल की थी, तब भाई और


फेसबुक की मदद से बहन 14 बाद कलाईं में बांधेगी राखी, बचपन में छूटगया गया था भाई का साथ...
फेसबुक से नफरत भरे मैसेज करके लोग  समाज को भ्रमित करने का प्रयास तो जरूर करते हैं, लेकिन फेसबुक कुछ लोगों की जिंदगी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। फेसबुक की मदद से 14 साल बाद एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी। किशोरी जब 3 साल की थी, तब भाई और पिता से अलग हो गई थी।

काजल ने बताया कि 2005 में मैं जब 3 साल की थी, तब मम्मी ने पापा और बड़े भाई अभिषेक को छोड़कर दूसरी जगह शादी कर ली। मुझे अपने साथ गोविंदपुरी में रखा और दोनों मुझे परेशान करने लगे। मैंने अपने भाई और पापा को ठीक से भी नहीं देखा था। भाई को कभी राखी भी नहीं बांधी। 

एक दिन बात करते हुए मम्मी ने भाई का नाम बताया। मैंने फेसबुक पर भाई की आईडी सर्च की और नंबर निकालकर संपर्क किया। इसके बाद भाई मुझे लेने आ गया। 

सोमवार को मामला पुलिस तक पहुंचा तो एसएचओ संजीव शर्मा ने एसडीएम कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराकर भाई के साथ भेज दिया।