महिलाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

महिलाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली

मुरादाबाद। बाबा जहारवीर की कथा प्रारम्भं करने से पूर्व ढोल नगाडों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा का मुख्यमार्गो पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बुधवार को गांव संयसीवाला के बालाजी दरवार मन्दिर से नरेन्द्रा नन्द सरस्


महिलाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली
मुरादाबाद। बाबा जहारवीर की कथा प्रारम्भं करने से पूर्व ढोल नगाडों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा का मुख्यमार्गो पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

बुधवार को गांव संयसीवाला के बालाजी दरवार मन्दिर से नरेन्द्रा नन्द सरस्वती महाराज ने  101 महिलाओं को विधि विधान से पूजा अर्चना यज्ञ कराया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने घर परिवार  की खुशहाली की प्रार्थना कर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान ढोल नगाडो, धार्मिक भजनों की गूंज के साथ मोहल्ले की गलियों से लेकर चौराहों तक कलश यात्रा निकाली गई।

इस दौरान जगह-जगह पुष् वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाए पीले वस्त्र पहन सरपर जल से भरा कलश लेकर नगें पग भजनों का गुणगान करती चल रही थी, वही अन्य श्रद्वालु भजनों की धुन पर नाचते गाते चल् रहे थे । कार्यक्रम का समापन  गांव के मध्य स्थित शिव मन्दिर पर  विधि विधान से आरती के  बाद समापन किया गया । वाद मे  प्रसाद वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में मा यशपाल सिंह, देवराज सिंह,नरेश चोहान,अशोक कुमार,डा० हरिराज सिंह,रिंकूचौहान,विम्की चौहान, तुषार चौहान मोहित,कपिल,सुमन देवी ,अनिता देवी,विमला शर्मा,जागेश्वरीशर्मा,मालती,कमलेश ,पूजा नेहा,चित्रा,सीमा,दिपा आदि ने भाग लिया |