कथा से पहले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

कथा से पहले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

जसपुर। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा से पहले महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। दोपहर बाद शुरू हुई कथा में देवी देवताओं की महिमा का वर्णन किया गया। साथ ही भक्त एवं विश्व कल्याण के लिये प्रार्थनायें की गई। सोमवार को कोतवाली के सामने धर्मशाला से शुरू


कथा से पहले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
जसपुर। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा से पहले महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। दोपहर बाद शुरू हुई कथा में देवी देवताओं की महिमा का वर्णन किया गया। साथ ही भक्त एवं विश्व कल्याण के लिये प्रार्थनायें की गई।

सोमवार को कोतवाली के सामने धर्मशाला से शुरू हुई कलश यात्रा स्वागत मंडप में सम्पन्न हुई। इस दौरान बैंडबाजे के साथ आगे आगे महिलाये सिर पर कलश रखकर चल रही थी। दोपहर बाद स्वागत मंडप में शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन महिला एवं पुरूष श्रद्वालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दिल्ली के कथावाचक महाराज नरेंद्रानंद योगी सरस्वती ने देवी देवताओं की महिमा का गुणगान कर उनके बताये रास्ते पर चलने का आहवान किया।

इस दौरान पंडाल देवी देवताओं के जयकारें से गूंज उठा। करीब तीन घंटे तक हुई कथा के बाद प्रसाद वितरित किया गया।  यहॉ सौरभ, पवन, विनय कुमार, मोहित, सुमित, निकेश,अर्पित, ममता, माया, चन्द्रभान, आयुष, सोनू, सत्येंद्र, सरोजभान, रेखा, अलका, सुरेंद्र भूतपुरिया, सुमित ढाका, रेनू, बाबूनंदन आदि महिलाएं एवं पुरुष श्रद्घालु मौजूद रहे।