योगी सरकार ने 12 फिल्मों को दी 6.07 करोड़ सब्सिडी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

योगी सरकार ने 12 फिल्मों को दी 6.07 करोड़ सब्सिडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिल खोल कर बालीवुड की फिल्मों को सब्सिडी दे रही है। मार्च 2018 में प्रदेश सरकार 12 फिल्मों को 6.07 करोड़ रुपये का फिल्म अनुदान दे चुकी है। यह तथ्य जनसूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में सामने आए हैं। सूचना एवं


योगी सरकार ने 12 फिल्मों को दी 6.07 करोड़ सब्सिडीलखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिल खोल कर बालीवुड की फिल्मों को सब्सिडी दे रही है। मार्च 2018 में प्रदेश सरकार 12 फिल्मों को 6.07 करोड़ रुपये का फिल्म अनुदान दे चुकी है। यह तथ्य जनसूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में सामने आए हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, उत्तर प्रदेश के जन सूचना अधिकारी दिनेश कुमार गर्ग की ओर से आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 24 मार्च 2018 की फिल्म बंधू की बैठक के जरिये 12 फिल्मों को कुल 6.07 करोड़ रुपये का फिल्म अनुदान दिया था।
इनमे सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये जॉली एलएलबी-2 को दिए गए जबकि अन्य हिंदी फिल्मों में 'नील बटे सन्नाटा को रु0 92.94 लाख, '30 मिनट्स' को रु0 86.07 लाख, 'प्रणाम' को रु0 60.04 लाख तथा 'एन.एच.- 8 रोड टू निधिवन' को रु0 40.53 लाख का अनुदान दिया गया।
सबसे कम अनुदान रु0 6.53 लाख हिंदी फिल्म 'मैं हूँ एक राज', रु0 8.71 लाख भोजपुरी फिल्म 'भाग्य ना जाने कोई' तथा रु0 13.94 लाख भोजपुरी फिल्म 'सांवरिया मोहे रंग दे' को दी गयी। इसके अतिरिक्त भोजपुरी फिल्म 'ये मोहब्बतें', बबुआ, मोहब्बत तथा हिंदी फिल्म 'जे.डी.' को भी अनुदान दिया गया।