शराब पीने पैसा नहीं देने पर युवक को मारकर किया घायल, मामला दर्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

शराब पीने पैसा नहीं देने पर युवक को मारकर किया घायल, मामला दर्ज

रायपुर। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देेने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू एवं बेसबाल व डंडा से मारकर युवक को अधमरा कर देने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ईदगाह आश्रम के पीछे आजाद चौक निवासी मोह


शराब पीने पैसा नहीं देने पर युवक को मारकर किया घायल, मामला दर्ज
रायपुर। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देेने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू एवं बेसबाल व डंडा से मारकर युवक को अधमरा कर देने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ईदगाह आश्रम के पीछे आजाद चौक निवासी मोहम्मद अमीन 20 वर्ष पिता जावेद मुसलमान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपने पिता के साथ कबाड़ी का काम करता है, गुरूवार की रात्रि 10.45 बजे लाखेनगर चौक के पास टहलते वक्त अविनाश ठाकुर एवं सरूफराज खान ने अपने पास बुलाकर शराब पीने के लिए पैसा मांगा, नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए चाकू व बेसबाल से मारकर घायल कर दिया। प्रार्थी को पिटता देख उसके साथी बीच बचाव किए तब जाकर उसकी जान बची। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 327, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 
मै ईदगाहभाठा गली नंबर 12 आश्रम के पीछे रहता हूं। अपने पिता के साथ कबाड़ी व्यवसाय करता हूं। आज रात करीबन 10/30 बजे घर से खाना खाकर टहलने निकला था। लाखे नगर चौक से टहलकर वापस आ रहा था कि फैज डूंगा रजाई गद्दा दुकान के सामने से गुजर रहा था तभी करीबन 10/45 बजे रात्रि फैज डूंगा मुझे आवाज देकर बुलाया दोनो आपस में बातचीत कर रहे थे तभी अविराज ठाकुर ऊर्फ बाबी तथा मोह0 सरफराज खान दोनों आये व मुझसे कबाड़ी धंधा में खूब पैसा कमा रहा है कहते हुए दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगे। मैं पैसा नही रखा हूं बोला तो दोनों मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अविराज ठाकुर पास में रखे बेस बाल के डंडा से तथा सरफराज खान पास में रखे चाकू को निकालकर मुझे मारने लगे तब फैज डूंगा व पास खड़े मेरे अन्य साथी बीच बचाव कर मुझे छुड़ाये। मारपीट से मेरे हांथ, मस्तक , पीठ, एवं होंट में चोट आयी है। फैज डूंगा व मेरे साथी अगर तुरंत बीच बचाव नही करते तो अविराज ठाकुर एवं सरफराज खान मुझे जान से खतम कर देते। दोनों की गंदी-गंदी गालियां सुनकर मुझे तथा आसपास के लोगों को बहुत बुरा लगा। मारपीट के बाद घटना के बारे में अपने पिता मोह0 जावेद को बताकर फैज डूंगा व पिताजी के साथ थाना आकर अपने साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट करता हूं, जांच किया जाय। अपनी रिपोर्ट पढाकर सुना जैसा बताया लिखा गया है।