यहां की जाती है गधों की पूजा, धूमधाम से मनाया जाता है ये त्यौहार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

यहां की जाती है गधों की पूजा, धूमधाम से मनाया जाता है ये त्यौहार

नई दिल्ली। ये त्योहार महाराष्ट्र में मनाया जाता है. जिसे पोला कहा जाता है. ये त्योहार बैलों समर्पित होता है, लेकिन महाराष्ट्र के अकोला जिले में कुछ समुदाय इस त्योहार के दिन गधों को पूजा करते हैं जिसे ‘गधा पोला’ कहा जाता है। दरअसल, महाराष्ट्र के किसा


यहां की जाती है गधों की पूजा, धूमधाम से मनाया जाता है ये त्यौहार
नई दिल्ली। ये त्योहार महाराष्ट्र में मनाया जाता है. जिसे पोला कहा जाता है. ये त्योहार बैलों समर्पित होता है, लेकिन महाराष्ट्र के अकोला जिले में कुछ समुदाय इस त्योहार के दिन गधों को पूजा करते हैं जिसे ‘गधा पोला’ कहा जाता है।

दरअसल, महाराष्ट्र के किसान किसानी में पूरे साल हाड़ तोड़ मेहनत के प्रति आभार प्रकट करने लिए ’पोला’ जिसे ‘बैल पोला’ भी कहा जाता है. इस दिन किसान बैलों और सांड की पूजा करते हैं. दरअसल, ये त्योहार बैल, सांड और गधों को उनकी मेहनत का सम्मान करने के लिए किया जाता है।