TikTok को टक्कर देने Google ला रहा है अपनी एप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

TikTok को टक्कर देने Google ला रहा है अपनी एप

दिग्गज कंपनी गूगल अमेरिका के सोशल वीडियो ऐप फायरवर्क को खरीदने की योजना बना रही है. खबरों के मुताबिक, यह ऐप अपने पॉपुलर प्लैटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही यूजर्स को छोटे वीडियो बनाने और शेयर करने में मदद करती है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, चाइनीज


TikTok को टक्कर देने Google ला रहा है अपनी एप
दिग्गज कंपनी गूगल अमेरिका के सोशल वीडियो ऐप फायरवर्क को खरीदने की योजना बना रही है. खबरों के मुताबिक, यह ऐप अपने पॉपुलर प्लैटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही यूजर्स को छोटे वीडियो बनाने और शेयर करने में मदद करती है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, चाइनीज माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो ने भी फायरवर्क को खरीदने में रुचि दिखाई है, लेकिन गूगल के साथ आगे की बातचीत जारी है.


कैलिफोर्निया के रेडवुड सिटी में स्थित फायरवर्क ने पिछले महीने ही भारत में प्रवेश किया था. इस वर्ष कंपनी की कीमत 10 करोड़ डॉलर (100 मिलियन) से ज़्यादा बताई गई. टिक-टॉक के स्वामित्व वाली बीजिंग स्थित कंपनी बाइटडांस की कीमत 75 अरब डॉलर है.