Google ने प्ले स्टोर से हटाई यह Samsung App, आप भी कर दें डिलीट...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

Google ने प्ले स्टोर से हटाई यह Samsung App, आप भी कर दें डिलीट...

Google ने अपने Play Store से एक Samsung App डिलीट कर दी है। Play Store पर मौजूद Update for Samsung – Android Update Versions नाम की एक ऐप करोड़ों सैमसंग फोन यूजर्स के लिए खतरा पैदा कर रही थी। यह एक फर्जी ऐप है और इस ऐप ने 10 मिलियन से अधिक यूजर्स जो


Google ने प्ले स्टोर से हटाई यह Samsung App, आप भी कर दें डिलीट...
Google ने अपने Play Store से एक Samsung App डिलीट कर दी है। Play Store पर मौजूद Update for Samsung – Android Update Versions नाम की एक ऐप करोड़ों सैमसंग फोन यूजर्स के लिए खतरा पैदा कर रही थी।

यह एक फर्जी ऐप है और इस ऐप ने 10 मिलियन से अधिक यूजर्स जो कि सैमसंग का पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे थे उनको अपडेट का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए हैं। अगर आपके फोन में भी आपने यह ऐप डाउनलोड कर रखी है तो इसे तुरंत हटा दें।

ऐप हटाने के बाद गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि यूजर्स को सुरक्षित अनुभव देना हमारी पहली प्राथमिकता है और हमारे गूगल प्ले डेवलपर्स की पॉलिसी ऐसी किसी भी ऐप के खिलाफ बेहद सख्त है जो किसी नेटवर्क का दुरुपयोग करने वाली, भ्रामक, दुर्भावनापूर्ण, यूजर्स का डेटा चुराने वाली हो। जब भी नियमों का उल्लंघन होगा हम एक्शन लेंगे।