वोट के लिए बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी के आंकड़े छिपा रही सरकार: मायावती

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

वोट के लिए बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी के आंकड़े छिपा रही सरकार: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा और किसानों की बदहाली के सरकारी आंकड़े वोट की खातिर छिपाए हुए है। मायावती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और तंज कसते हुए कहा, 'राफेल


वोट के लिए बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी के आंकड़े छिपा रही सरकार: मायावतीबीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा और किसानों की बदहाली के सरकारी आंकड़े वोट की खातिर छिपाए हुए है।  मायावती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और तंज कसते हुए कहा, 'राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो (मोदी सरकार को) गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर और बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक (सार्वजनिक) नहीं होने चाहिए।' उन्होंने कहा, 'वोट या इमेज (छवि) की खातिर उन्हें छिपाए रखना है। क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?'