11 साल की उम्र में बीटेक के छात्रों को पढ़ाता है हैदराबाद का हसन अली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

11 साल की उम्र में बीटेक के छात्रों को पढ़ाता है हैदराबाद का हसन अली

हैदराबाद के मलकपेट एरिया के रहने वाले 11 वर्षीय हसन अली ने साबित कर दिया है कि प्रतिभाएँ उम्र नही देखती हैं ये अल्लाह का बंदों के लिये वरदान होता है। सातवीं क्लास में पढ़ने वाले हसन को इंजीनियरिंग कोचिंग करने वाले छात्रों को पढ़ाने का न्यौता मिला है


11 साल की उम्र में बीटेक के छात्रों को पढ़ाता है हैदराबाद का हसन अलीहैदराबाद के मलकपेट एरिया के रहने वाले 11 वर्षीय हसन अली ने साबित कर दिया है कि प्रतिभाएँ उम्र नही देखती हैं ये अल्लाह का बंदों के लिये वरदान होता है।

सातवीं क्लास में पढ़ने वाले हसन को इंजीनियरिंग कोचिंग करने वाले छात्रों को पढ़ाने का न्यौता मिला है। जिसको लेकर वो गंभीर भी हैं। महज सातवीं क्लास में पढ़ने वाले हसन ने 12 वीं से भी आगे तक कि किताबों पर गहन अध्ययन किया है।

जिसके दम पर ही हसन ने इंजीनियरिंग कोचिंग करने वाले छात्रों को पढ़ाने का दावा किया है। हसन को अद्भुत प्रतिभा का धनी माना जा रहा है। बेहद कम उम्र में ही हसन ने ऑटोकैड, 2-D, 3-D, रेविट आर्किटेक्चर, MEP, STAAD Pro आदि में महारत हासिल कर ली है।