जाम में फंसे तब्लीगी इज्तिमा में जाने वालों को हिंदुओं ने शिव मन्दिर में पढ़वाई नमाज़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

जाम में फंसे तब्लीगी इज्तिमा में जाने वालों को हिंदुओं ने शिव मन्दिर में पढ़वाई नमाज़

मेरठ। बुलन्दशहर में चल रहे तीन दिवसीय इंटरनेशनल तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन है,जिसमें 10 लाख से भी अधिक संख्या में मुसलमान जमा हो चुके हैं, जिसके चलते 2 करोड़ स्क्वायर फिट का पंडाल भी पूरा भर चुका है, लोग खुले आसमान के नीचे अपने बिस्तर बिछाकर इज्


जाम में फंसे तब्लीगी इज्तिमा में जाने वालों को हिंदुओं ने शिव मन्दिर में पढ़वाई नमाज़मेरठ। बुलन्दशहर में चल रहे तीन दिवसीय इंटरनेशनल तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन है,जिसमें 10 लाख से भी अधिक संख्या में मुसलमान जमा हो चुके हैं, जिसके चलते 2 करोड़ स्क्वायर फिट का पंडाल भी पूरा भर चुका है, लोग खुले आसमान के नीचे अपने बिस्तर बिछाकर इज्तिमा में अपना वक़्त गुज़ार रहे हैं।

तब्लीगी इज्तिमा के बीच कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हुई हैं, जो भारतीय समाज को शांति सद्भावना और नफरत में ऑक्सीजन देने का काम कर रही हैं।
जाम में फंसे तब्लीगी इज्तिमा में जाने वालों को हिंदुओं ने शिव मन्दिर में पढ़वाई नमाज़
सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही कुछ फोटो जिनमें कुछ लोग मन्दिर के बाहर के हिस्से में नमाज़ पढ़ रहे हैं में दावा किया जा रहा है कि ये इज्तिमा के दौरान की हैं।

वायरल पोस्ट में कहा गया है कि “बुलंदशहर इज्तमा मे शिरकत के लिए लोग जा रहे थे.. जेनपुर गॉव मे जाम लग गया.. लोग जाम मे लगभग 2 घंटे खड़े रहे ज़ोहर की नमाज़ का वक़्त लगभग ख़त्म होने को था ओर पानी का कोई इंतेज़ाम नहीं था.. तभी जेनपुर मे शिव मन्दिर के इंतेज़ामीया कमेटी ने हमारे लिए पानी ओर नमाज़ पढ़ने की वयवस्था कराई….. शुक्रिया हमारे हिन्दू भाईयों का”
जाम में फंसे तब्लीगी इज्तिमा में जाने वालों को हिंदुओं ने शिव मन्दिर में पढ़वाई नमाज़
इन वायरल फोटोज के बारे में अभी पुष्टि नही हो पाई है लेकिन फोटो देखने से अंदाज़ा हो रहा है कि कुछ मुसलमान मन्दिर के प्राँगण में नमाज़ पढ़ रहे हैं, जो भारत के हिन्दू मुस्लिम भाईचारे और गंगा जमनी तहज़ीब की एक झलक है।