मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 फरवरी को छोड़ दूंगा BJP का साथ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 फरवरी को छोड़ दूंगा BJP का साथ

भारतीय जनता पार्टी को अपने बगावती तेवरों से कई बार परेशान कर चुके योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर सामने आए हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजभर के तेवर बदलते नजर आ रहे हैं। आजमगढ़ से विधायक राजभर ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि


मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 फरवरी को छोड़ दूंगा BJP का साथभारतीय जनता पार्टी को अपने बगावती तेवरों से कई बार परेशान कर चुके योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर सामने आए हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजभर के तेवर बदलते नजर आ रहे हैं।

आजमगढ़ से विधायक राजभर ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे गठबंधन छोड़ देंगे।

सरकार को अल्टीमेटम देते हुए राजभर ने कहा कि अगर ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में अत्यंत पिछड़ों को हिस्सा नहीं मिला तो वो 24 फरवरी को बीजेपी से अलग हो जाएंगे। इसके साथ ही राजभर ने ऐसा होने की स्थिति में 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश की 80 और बिहार की 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने का भी ऐलान किया।

साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चैनलों पर चल रहे सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी को पिछली बार की तुलना में 100 सीटें कम मिलेंगी।

राजभर ने राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया और सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए पूछा कि क्या वे सुप्रीम कोर्ट से बड़े हैं? उन्होंने कहा, ‘अदालत फैसला नहीं ले कर पा रही है तो सरकार क्या कर लेगी?

अगर उन्हें इतनी ही जल्दी थी तो पांच साल केंद्र और राज्य में उन्हीं की सरकार है। इस दौरान राम मंदिर बनवा लेना था। राम मंदिर पर बयानबाजी केवल साधु- संतों को शांत करने के लिए की जा रही है।’