इस कंपनी के कर्मचारी खुद तय करते हैं अपनी सैलरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

इस कंपनी के कर्मचारी खुद तय करते हैं अपनी सैलरी

लंदन की कंपनी ग्रांटट्री (GrantTree) बिजनेस कंपनियों को सरकारी फंड हासिल करने में मदद करती है. ग्रांटट्री में काम करने वाली एक महिला ने कहा है कि उन्होंने खुद ही अपनी सैलरी 27 लाख रुपये से बढ़ाकर 33 लाख रुपये सालाना कर लिया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के


इस कंपनी के कर्मचारी खुद तय करते हैं अपनी सैलरी
लंदन की कंपनी ग्रांटट्री (GrantTree) बिजनेस कंपनियों को सरकारी फंड हासिल करने में मदद करती है. ग्रांटट्री में काम करने वाली एक महिला ने कहा है कि उन्होंने खुद ही अपनी सैलरी 27 लाख रुपये से बढ़ाकर 33 लाख रुपये सालाना कर लिया।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रांटट्री में काम करने वाली 25 साल की सीसिलिया मंडुका ने बताया कि अपनी सैलरी करीब 6 लाख रुपये सालाना बढ़ाने को लेकर उनके मन में कई तरह की दुविधा थी. असल में इस कंपनी के एम्प्लॉई को सैलरी बढ़ाने को लेकर अपने कलीग से चर्चा करनी होती है।