भारतीय मूल के हसन पटेल को लंदन में मिली 76 हजार पाउंड की स्कॉलरशिप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

भारतीय मूल के हसन पटेल को लंदन में मिली 76 हजार पाउंड की स्कॉलरशिप

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोबन के खासे समर्थक माने जाने वाले हसन पटेल को प्रतिष्ठित एटान कालेज, लंदन में 76 हजार पाउंड की छात्रवृत्ति मिली है। इस छात्रवृत्ति को लेकर पटेल को सख्त प्रवेश प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। जेरेमी कोबन के


भारतीय मूल के हसन पटेल को लंदन में मिली 76 हजार पाउंड की स्कॉलरशिप
ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोबन के खासे समर्थक माने जाने वाले हसन पटेल को प्रतिष्ठित एटान कालेज, लंदन में 76 हजार पाउंड की छात्रवृत्ति मिली है।

इस छात्रवृत्ति को लेकर पटेल को सख्त प्रवेश प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। जेरेमी कोबन के समर्थक होने के कारण उन्हे आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। आलोचनाओं को लेकर उन्होने कहा, ‘‘मुझ पर हमला बोलने के बदले आप लोग क्यों नहीं शिक्षा प्रणाली में असमानता की चर्चा कर रहे हैं।’’

सोलह वर्षीय पटेल ट्विटर के जरिए व्यवस्था के खिलाफ पोस्ट करते रहे हैं और इससे उनके हजारों समर्थक बन गए हैं। पटेल ने कहा कि छात्रवृत्ति का अर्थ यह नहीं है कि उनकी राजनीति बदल जाएगी। वह आगे भी सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।