इस देश में बाज और उल्लू पर है राष्ट्रपति भवन की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

इस देश में बाज और उल्लू पर है राष्ट्रपति भवन की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी...

आमतौर पर किसी भी देश में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा का जिम्मा ट्रेंड कमांडो या आर्मी के जिम्मे होता है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बाज और उल्लू करते हैं। इनकी तैनाती के पीछे एक खास वजह है। दरअसल,


इस देश में बाज और उल्लू पर है राष्ट्रपति भवन की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी...
आमतौर पर किसी भी देश में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा का जिम्मा ट्रेंड कमांडो या आर्मी के जिम्मे होता है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बाज और उल्लू करते हैं। इनकी तैनाती के पीछे एक खास वजह है।  दरअसल, रूस में राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन और उसके आसपास मौजूद प्रमुख सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए देश के रक्षा विभाग ने बाज और उल्लुओं की एक टीम बनाई है।
शिकारी परिंदों की यह टीम साल 1984 में बनाई गई थी, जिसमें फिलहाल 10 से ज्यादा बाज और उल्लू हैं। इन बाजों और उल्लुओं को सुरक्षा के लिहाज से खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौओं से राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए इन बाजों और उल्लुओं को तैनात किया गया है। दरअसल, कौओं के मल-मूत्र से राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंच रहा था और उन्हें दूर भगाने के लिए ही इनकी तैनाती की गई है। ये पक्षी संघीय गार्ड सेवा का हिस्सा हैं।