यहां शादी से पहले मर्दानगी साबित करना अनिवार्य, करना पड़ता है ये सब

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

यहां शादी से पहले मर्दानगी साबित करना अनिवार्य, करना पड़ता है ये सब

नई दिल्ली। भारत में स्वयंवर की संस्कृति प्राचीन काल से है। इसमें दुल्हन अपनी पंसद से जीवन साथी का चुनाव करती है। लेकिन वर्तमान समय में यह प्रथा लगभग समाप्त हो चुकी है। अब सिर्फ युवक-युवती मिलते है और एक-दूसरे को पंसद आने पर शादी के लिए हां कर देते ह


यहां शादी से पहले मर्दानगी साबित करना अनिवार्य, करना पड़ता है ये सबनई दिल्ली। भारत में स्वयंवर की संस्कृति प्राचीन काल से है। इसमें दुल्हन अपनी पंसद से जीवन साथी का चुनाव करती है। लेकिन वर्तमान समय में यह प्रथा लगभग समाप्त हो चुकी है।

अब सिर्फ युवक-युवती मिलते है और एक-दूसरे को पंसद आने पर शादी के लिए हां कर देते है। लेकिन आज भी कुछ जगह ऐसी है जहां पर शादी से पहले युवक को अपने मर्द होने का सबूत देता होता है।

अमेरिका की एक जनजातीय परम्परा के अनुसार युवक को अपने मर्द होने का सबूत देने के लिए शराब पीते समय लगभग 120 वोल्ट का बिजली का झटका दिया जाता है।

अगर युवक इस झटके का झेल जाता है तो उसे मर्द समझा जाता है। कई बार इस खेल में युवक की जान भी चली जाती है। इस खेल में कई बार युवतियां भी शामिल हो जाती है।
-कॉन्सेप्ट इमेज।