पाकिस्तान के अजीबो गरीब कानून जिन्हें जानकर हंसी नहीं रुक पाएगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

पाकिस्तान के अजीबो गरीब कानून जिन्हें जानकर हंसी नहीं रुक पाएगी

नई दिल्ली। पूरी दुनिया को पाकिस्तान ने अपने अजीब, बेसिर पैर के नियमों के चलते हंसने की वजह भी दी है। यहां कुछ नियम इतने अजीब हैं कि आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। कल्पना कीजिये कि ऐसी जगह जहां आपको मनचाहा खाने की, लड़की के साथ डेट पर जाने की इजाजत ना ह


पाकिस्तान के अजीबो गरीब कानून जिन्हें जानकर हंसी नहीं रुक पाएगी
नई दिल्ली। पूरी दुनिया को पाकिस्‍तान ने अपने अजीब, बेसिर पैर के नियमों के चलते हंसने की वजह भी दी है। यहां कुछ नियम इतने अजीब हैं कि आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। 

कल्‍पना कीजिये कि ऐसी जगह जहां आपको मनचाहा खाने की, लड़की के साथ डेट पर जाने की इजाजत ना हो, आप पढ़ना चाहें पर उसके लिए भी टैक्‍स चुकाना हो तो आप मारे हंसी के बेहाल हो जाएंगे।
पाकिस्तान के अजीबो गरीब कानून जिन्हें जानकर हंसी नहीं रुक पाएगी
इजरायल के लिए वीजा नहीं -
यदि कोई पाकिस्‍तान से इजरायल की यात्रा करना चाहे तो उसे वहां का वीजा नहीं मिलेगा। पाक नियमों के अनुसार उनके नक्‍शे में इस नाम का कोई देश नहीं है। ऐसे में जाने वाले को दूसरे देश जाकर वीजा के लिए अप्‍लाई करना होगा।

शिक्षा पर टैक्‍स -
दो लाख रुपए से अधिक की शिक्षा पर सालाना 5 प्रतिशत टैक्‍स देना होता है। पिछड़े हुए देश में शिक्षा पर कर लगना हैरत भरी बात है।

पाकिस्तान के अजीबो गरीब कानून जिन्हें जानकर हंसी नहीं रुक पाएगी
लिव-इन रिलेशनशिप नहीं लिव-इन जेल -
पाकिस्‍तान में लिव-इन रिलेशनशिप का कोई कांसेप्‍ट नहीं है। यदि कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। शादी से पहले ऐसा करना वहां गैर-कानूनी माना जाता है।

अशिक्षित चपरासी अमान्‍य -
यहां एक अशिक्षित प्रधानमंत्री बन सकता है लेकिन चपरासी के रूप में मान्‍य नहीं है। यदि कोई चपरासी के पद के लिए अप्‍लाई करता है तो उसे ग्रेजुएट होना जरूरी है। अब पता चला कि क्‍यों पाकिस्‍तानी राजनेता बेसिर पैर की बातें करते हैं।

पीएम पर जोक्‍स गैर-कानूनी -
पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री पर चुटकुले बनाना गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसा करने पर संबंधित व्‍यक्ति को सीधे जेल भी हो सकती है।
बिना परमिशन के फोन ना छूना -
किसी की इजाज़त के बिना उसका फोन छूना पाकिस्‍तान में बुरी आदत माना जाता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कुछ कार्रवाई तय है।

अनावश्‍यक ई-मेल यानी आवश्‍यक जेल 
अगर किसी को व्‍यर्थ की बातें ई-मेल पर भेजने या चैटिंग करने की आदत है तो उसे कभी पाकिस्‍तान नहीं जाना चाहिये। ऐसा करना वहां अवैधानिक माना जाता है। इसके लिए भारी जुर्माने का प्रावधान है, जेल भी हो सकती है।