खुद को फूड इंस्पेक्टर बताने वाले स्टूडेंट ने KFC में पूरे साल मुफ्त खाया खाना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

खुद को फूड इंस्पेक्टर बताने वाले स्टूडेंट ने KFC में पूरे साल मुफ्त खाया खाना

एक स्टूडेंट ने कुछ ऐसा तरीका निकाला कि एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे साल तक वो केएफसी में मुफ्त में खाना खाता रहा। इस शख्स की कहानी जब सामने आई तो सोशल मीडिया में लोगों ने उसे लेकर मजेदार रिएक्शन दिए। इस शख्स की कहानी केन्या के एक पत्राकार टेडी ईगीन


खुद को फूड इंस्पेक्टर बताने वाले स्टूडेंट ने KFC में पूरे साल मुफ्त खाया खाना
एक स्टूडेंट ने कुछ ऐसा तरीका निकाला कि एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे साल तक वो केएफसी में मुफ्त में खाना खाता रहा। इस शख्स की कहानी जब सामने आई तो सोशल मीडिया में लोगों ने उसे लेकर मजेदार रिएक्शन दिए।

इस शख्स की कहानी केन्या के एक पत्राकार टेडी ईगीन ने सोशल मीडिया में शेयर की है। इस स्टूडेंट को हालांकि, गिराफ्तार कर लिया गया है।

इस स्टूडेंट का नाम नहीं बताया गया है लेकिन यह जरूर मालूम हुआ है कि वो दक्षिण अफ्रीका की क्वाजुलु नेटल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है। इस कहानी के अनुसार एक शख्स अक्सर केएफसी पर सफेद लिमो में सवार होकर पहुंचता।

वो आउटलेट पहुंतकर कहता कि वो केएफसी के हेडक्वार्टर में काम करता है और उसे अलग-अलग आउटलेट्स पर खाने की क्वालिटी चेक करने के लिए भेजा गया है। इसके बाद वो किचन में जाकर मुफ्त खाना मांगता ताकि उसे चेक कर सके।

इस तरह उसने अलग-अलग आउटलेट्स से साल भर तक मुफ्त में खाना खाया। जैसे की पत्रकार ने इस स्टूडेंट की खबर शेयर की, लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।