बच्ची को पढ़ाई कराता है ये डॉगी, वीडियो वायरल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

बच्ची को पढ़ाई कराता है ये डॉगी, वीडियो वायरल

चीन के एक शख्स ने अपने पालतू डॉगी फंटुअन को बच्ची पर नजर रखने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी। दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुईझोऊ प्रांत के रहने वाले जू लियांग ने बेटी की पढ़ाई के दौरान उस पर नजर रखने के लिए फंटुआन को ट्रेनिंग दी। उसे मेज पर दो पैर पर खड़ा होना


बच्ची को पढ़ाई कराता है ये डॉगी, वीडियो वायरल
चीन के एक शख्स ने अपने पालतू डॉगी फंटुअन को बच्ची पर नजर रखने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी। दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुईझोऊ प्रांत के रहने वाले जू लियांग ने बेटी की पढ़ाई के दौरान उस पर नजर रखने के लिए फंटुआन को ट्रेनिंग दी। उसे मेज पर दो पैर पर खड़ा होना सिखाया।

जब उनकी बेटी शिन्या का मन पढ़ाई के दौरान इधर-उधर होता है या वह फोन देखने लगती है, तो फंटुआन भौंकने लगता है।

इतना ही नहीं, जब शिन्या पियानो की प्रैक्टिस करती है, तो भी फंटुआन उस पर नजर रखता है। इसका वीडियो लियांग ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें ये कुत्ता सिर्फ दो टांगों पर खड़ा होकर बच्ची पर नजर रखता है।

जू लियांग ने बताया कि वह फंटुअन को बिल्लियों से घर को दूर रखने के लिए लाए थे। मगर, उन्होंने बाद में उसे बेटी पर नजर रखने के लिए ट्रेनिंग दी और फंटुआन यह काम बखूबी कर रहा है।