अंतरिक्ष में दो महिला एस्ट्रोनॉट्स करेंगी ये कारनामा...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

अंतरिक्ष में दो महिला एस्ट्रोनॉट्स करेंगी ये कारनामा...

क्रिस्टीना कोच ISS से बाहर निकलेंगी और स्पेस स्टेशन के सोलर पैनल में लगी लिथियम ऑयन बैटरी को बदलेंगी। इससे पहले मार्च के महीने में महिलाओं की स्पेसवॉक का प्रोग्राम था लेकिन स्पेससूट न होने की वजह से टाल दिया गया था। बता दें कि अक्टूबर के महीने में क


अंतरिक्ष में दो महिला एस्ट्रोनॉट्स करेंगी ये कारनामा...
क्रिस्टीना कोच ISS से बाहर निकलेंगी और स्पेस स्टेशन के सोलर पैनल में लगी लिथियम ऑयन बैटरी को बदलेंगी। इससे पहले मार्च के महीने में महिलाओं की स्पेसवॉक का प्रोग्राम था लेकिन स्पेससूट न होने की वजह से टाल दिया गया था।

बता दें कि अक्टूबर के महीने में कुल मिलाकर 5 स्पेसवॉक होंगे। इन स्पेस वॉक के चारों अंतरिक्ष यात्री बाहर निकल कर स्पेस स्टेशन की मरम्मत करेंगे। इस समय अंतरिक्ष स्टेशन पर जेसिका मीर, क्रिस्टीना कोच, एंड्रयू मॉर्गन, ओलेग स्क्रीपोचा, एलेक्जेंडर स्कवोर्तसोव और लूका परमितानो हैं।

11 अक्टूबरः क्रिस्टीना कोच और एंड्रयू मॉर्गन स्पेस स्टेशन से बाहर निकल कर सोलर एैरे में लगे लिथियन ऑयन बैटरी बदलेंगे।
16 अक्टूबरः जेसिका मीर और एंड्रयू मॉर्गन स्पेस स्टेशन से बाहर निकल कर सोलर एैरे में लगी लिथियन ऑयन बैटरी को बदलेंगे।
21 अक्टूबरः जेसिका मीर और क्रिस्टीना कोच ISS से बाहर निकलेंगी और स्पेस स्टेशन के सोलर एैरे में लगी लिथियन ऑयन बैटरी को बदलेंगी।
25 अक्टूबरः जेसिका मीर और लूका परमितानो स्पेस स्टेशन से बाहर निकल कर सोलर एैरे में लगी लिथियन ऑयन बैटरी को बदलेंगे।
31 अक्टूबरः ओलेग स्क्रीपोचा और एलेक्जेंडर स्कवोर्तसोव भी स्पेस स्टेशन ने बाहर निकलकर मरम्मत का काम करेंगे।