विधायक ने सामूहिक विवाह में कराई बेटे की शादी, बोले- फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल जरूरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

विधायक ने सामूहिक विवाह में कराई बेटे की शादी, बोले- फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल जरूरी

कर्नाटक के तिरथाहल्ली के विधायक अरागा जनैंनेद्रा ने बीते गुरुवार को अपने बेटे अभिनंदन का 5 अन्य जोड़ों के साथ 'सामूहिक विवाह' करवाया। ये शादियां, 'सामूहिक विवाह संचालन समिति' द्वारा करवाई गई। द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार अरागा ने कहा- कई बार खेती-ब


विधायक ने सामूहिक विवाह में कराई बेटे की शादी, बोले- फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल जरूरीकर्नाटक के तिरथाहल्ली के विधायक अरागा जनैंनेद्रा ने बीते गुरुवार को अपने बेटे अभिनंदन का 5 अन्य जोड़ों के साथ 'सामूहिक विवाह' करवाया। ये शादियां, 'सामूहिक विवाह संचालन समिति' द्वारा करवाई गई।

द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार अरागा ने कहा- कई बार खेती-बाड़ी करने वाले परिवारों को शादियों के लिए कर्ज़ लेना पड़ता है. शादियों में किए जाने वाले फ़िज़ूल ख़र्च पर कन्ट्रोल करना ज़रूरी है. जनता द्वारा चुने गए लीडर्स पर ऐसी मिसालें पेश करने का दारोमदार आता है।
विधायक ने सामूहिक विवाह में कराई बेटे की शादी, बोले- फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल जरूरी
अरागा ने ये भी बताया कि मेहमानों को सोशल मीडिया द्वारा ही आमंत्रित किया गया था। विधायक अरागा के बेटे के विवाह में कर्नाटक बीजेपी प्रेसिडेंट, बी.एस.येदुरप्पा भी मौजूद थे।