मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया!

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 12 से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।


मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया!
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 12 से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

इसके अलावा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा लेने वालों को भी बड़ी राहत दी है। अब ऐसे लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी आधार सीडिंग से जुड़े दस्तावेज तीस नवंबर तक जमा करने होंगे।

इसके अलावा पीओके के विस्थापितों को भी केंद्र सरकार ने बड़ी आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। सरकार पीओके से विस्थापित हुए 5300 परिवारों को साढ़े पांच लाख की सहायता राशि देगी। दरअसल ये परिवार जम्मू-कश्मीर से अलग दूसरे क्षेत्रों में रह रहे थे। लेकिन बाद में घाटी में लौट आए थे।