पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन का पेशा : VHP

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन का पेशा : VHP

नई दिल्ली। विवादों में फंसे फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर सफाई दी है। वह बोले कि मैंने पहले जो कहा वह एक चिंतित भारतीय का बयान था। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी कहा उस देश के बिगड़े हालात को देखकर कहा। मैं अपने देश को प्यार कर


पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन का पेशा : VHPनई दिल्ली। विवादों में फंसे फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर सफाई दी है। वह बोले कि मैंने पहले जो कहा वह एक चिंतित भारतीय का बयान था। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी कहा उस देश के बिगड़े हालात को देखकर कहा। मैं अपने देश को प्यार करता हूं। यह देश मेरा घर है और मुझे मेरे घर में गद्दार कहा जा रहा है।

भीड़ हिंसा मामले में बयान देकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह विवादों में फंस गए हैं। नसीर ने पिछले दिनों दिए बयान में कहा कि देश में अब डर लगने लगा है। उन्होंने कहा था कि कई जगहों पर पुलिस अफसर से ज्यादा  गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है।

शाह ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश में जहर फैल चुका है, इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल होगा। कानून को अपने हाथों में लेने की खुली छूट मिल गई है।

नसीरुद्दीन शाह के देश में असुरक्षित माहौल होने के बयान पर विहिप भड़क गई है। उसने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन शाह का पेशा है। उन्हें यह बताना चाहिए कि इस बार वे किसके इशारे पर यह अभिनय किया है। विहिप ने नसीरुद्दीन शाह के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है।

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि अब सबको स्पष्ट हो गया है कि पिछले चुनाव से पहले इसी प्रकार पुरस्कार वापसी ब्रिगेड का अभियान पूरी तरह प्रायोजित था।

2019 नजदीक आने पर एक बार फिर उसी तरह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जैसे अवार्ड वापसी करके बनाई गई थी। बाद में साफ हो गया था कि वह सिर्फ एक राजनीतिक प्रहसन ही था।