मेरे शासनकाल में नहीं हुआ कोई दंगा, दो साल में बदली लोगों की धारणा : CM योगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

मेरे शासनकाल में नहीं हुआ कोई दंगा, दो साल में बदली लोगों की धारणा : CM योगी

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विरोधियों के निशाने पर आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके अपने शासनकाल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मार्च में मेरे शासनकाल के दो वर्ष पूरे होंगे। मेरे अब तक के शासन में, कोई दंगा नहीं हुआ ह


मेरे शासनकाल में नहीं हुआ कोई दंगा, दो साल में बदली लोगों की धारणा : CM योगी
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विरोधियों के निशाने पर आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके अपने शासनकाल की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि मार्च में मेरे शासनकाल के दो वर्ष पूरे होंगे। मेरे अब तक के शासन में, कोई दंगा नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि हमने राज्य में संगठित किस्म के अपराध पर एक हद तक काबू पा लिया है।

दरअसल, उत्तरप्रदेश में विपक्ष कानून-व्यवस्था पर सवाल लगातार उठा रहा है। हाल ही में बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या और गाजीपुर में कांस्टेबल की मौत के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर विपक्ष के हमले और तेज हुए हैं।

गाजीपुर मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था बर्बाद कर रखा है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर विवाद को प्रशासन चाहता तो रोक सकता था। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था, वहां पर इतनी फोर्स थी, फिर भी ये हादसा हो गया।

योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि वो कहते हैं कि ठोक दो… तो कभी पुलिस को नहीं समझ नहीं आता कि किसको ठोके और कभी जनता को नहीं समझ आ रहा है कि किसे ठोके।