मोदी सरकार की योजना के नाम पर 36 हजार की ऑनलाइन ठगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

मोदी सरकार की योजना के नाम पर 36 हजार की ऑनलाइन ठगी

पठानकोट। खानपुर निवासी मार्शल आर्ट कोच को झांसा देकर नौसरबाज ने 36 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। नौसरबाज ने कोच को केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप की किसी योजना का हवाला देकर एटीएम का नंबर और पासवर्ड मांग लिया। उसके बाद 3 बार में 36 हजार रुपये एटीएम से निकलवा


मोदी सरकार की योजना के नाम पर 36 हजार की ऑनलाइन ठगीपठानकोट। खानपुर निवासी मार्शल आर्ट कोच को झांसा देकर नौसरबाज ने 36 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। नौसरबाज ने कोच को केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप की किसी योजना का हवाला देकर एटीएम का नंबर और पासवर्ड मांग लिया।

उसके बाद 3 बार में 36 हजार रुपये एटीएम से निकलवा लिए। कोच को इस बात का पता तब चला जब एटीएम से निकासी के मैसेज प्राप्त हुए। मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 1 में की गई है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार खानपुर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि जिन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिली है, मोदी सरकार उनके अकाउंट में 2 हजार रुपये डलवा रही है। अनिल कुमार ने बताया कि उसे भी 12वीं में स्कॉलरशिप मिली थी।

व्यक्ति ने उससे एसबीआई एटीएम का नंबर और पासवर्ड पूछा। फिर उसने कहा कि उसके एसबीआई अकाउंट में बैलेंस नहीं है। उसका दूसरा अकाउंट पंजाब एंड सिंध बैंक में है। जिसका एटीएम उसके पास है। उस व्यक्ति ने उसे झांसा दिया कि पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम नंबर और कोड बताए।

वह इस एटीएम के जरिए एसबीआई के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देंगे। अनिल कुमार का कहना है कि उसने व्यक्ति को एटीएम नंबर और कोड दे दिया। कुछ देर बाद उसके अकाउंट से पैसे निकलने के मैसेज आए। तब उसे ठगी का पता चला। उसने इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर 1 में शिकायत की है।