एक पल में जहरीले सांप बन जाते हैं इनके पक्के वाले दोस्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

एक पल में जहरीले सांप बन जाते हैं इनके पक्के वाले दोस्त

नई दिल्ली। सांपों को अपना दोस्त बनाने वाली इस अनोखी लड़की का नाम वनिता बोरहाडे है। ये महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा की रहने वाली है और अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुकी हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि सांप चाहे जितना भी जहरीला क्यों न हो वनिता को देखते ही वो खुद ह


एक पल में जहरीले सांप बन जाते हैं इनके पक्के वाले दोस्त
नई दिल्ली। सांपों को अपना दोस्त बनाने वाली इस अनोखी लड़की का नाम वनिता बोरहाडे है। ये महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा की रहने वाली है और अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुकी हैं।

दिलचस्प बात तो ये है कि सांप चाहे जितना भी जहरीला क्यों न हो वनिता को देखते ही वो खुद ही उसके पास चला आता है। यहां तक कि वनिता देखते ही बता देती है कि सांप जहरीला है या फिर नहीं। गांव वालों को वनिता के ऊपर इतना अटूट विश्वास है कि वो जब भी कही सांप देखते हैं तो उसे ही पकड़ने के लिए बुलाते है।


कहा जाता है कि वनिता 12 साल की उम्र से ही सांपों को पकड़ने का काम कर रही है। वनिता की अब शादी हो चुकी है लेकिन शादी के बाद भी उसने इस काम को जारी रखा। इस काम के लिए उसे सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया जा चुका है।