छात्रों ने रैली निकालकर किया ग्रामीणों को जागरूक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

छात्रों ने रैली निकालकर किया ग्रामीणों को जागरूक

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। भगवंत सिंह महाविद्यालय और सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। बीएस कालेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर कुआखेड़ा में महाविद्यालय के अध्यक्ष डा. बलराम सिंह ने मां स


छात्रों ने रैली निकालकर किया ग्रामीणों को जागरूकठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। भगवंत सिंह महाविद्यालय और सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया।

बीएस कालेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर कुआखेड़ा में महाविद्यालय के अध्यक्ष डा. बलराम सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

उन्होंने कहा कि अच्छे चरित्र और मधुर व्यवहार के माध्यम से समाज की कुरीतियों को नकारात्मक व्यवहार में बदला जा सकता है। इसमें कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार, अकरम खान, संजीव कुमार, विजय कुमार, शरद कुमार, रामबाबू पाडेय, अवधेश कुमार, विजय बाबू, संदीप कुमार, शरद कुमार, सोनू कुमार आदि थे।

दूसरी तरफ सुखदेई स्मारक डिग्री कालेज का एनएसएस शिविर प्राइमरी स्कूल सरकड़ा परम में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने एनएसएस छात्र-छात्राओं को शिविर के सातों दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी।

डा. राजपाल सिंह ने छात्रों को स्वयं सेवक के कार्य और उद्देश्यों की जानकारी दी। छात्रों ने ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसमें राजेश कुमार, शाहीन जहां, डा. सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, डा. रघुनाथ सिंह, हिमानी, युक्ति, गुंजन, स्वाति, अंजलि, प्रिया, बृहमजीत, सुदर्शन ंिसह, जयवेंद्र, प्रदीप, सौरभ, अशोक कुमार, राहुल कुमार आदि थे।