छात्रा से जबरदस्ती बना रहा था शादी करने का दबाव, मना करने पर उतारा मौत के घाट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

छात्रा से जबरदस्ती बना रहा था शादी करने का दबाव, मना करने पर उतारा मौत के घाट

उन्नाव। स्कूली छात्रा के साथ प्रेम प्रसगं कर उसके साथ जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहे अभियुक्त ने शादी से मना करने पर छात्रा का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त अक


छात्रा से जबरदस्ती बना रहा था शादी करने का दबाव, मना करने पर उतारा मौत के घाटउन्नाव।  स्कूली छात्रा के साथ प्रेम प्रसगं कर उसके साथ जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहे अभियुक्त ने शादी से मना करने पर छात्रा का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त अकिंत यादव उर्फ अरविन्द पुत्र अमरपाल यादव निवासी बदनखेडा थाना बिहार का हरिहर पुर थाना बिहार निवासी 17 वर्षीय छात्रा के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसगं चल रहा था.

प्रेम प्रसगं की जानकारी जब छात्रा के परिजनो मिली तो परिजनों ने छात्रा को घर के बाहर जाने पर रोक लगा दिया.एक दिन जब छात्रा स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उसका प्रेमी अभियुक्त अकिंत उससे मिला और उसे बहला फुसला कर कारेदेव मन्दिर स्थित नहर के पास ले गया और उससे जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने लगा.छात्रा के व्दारा शादी करने से मना करने पर अभिय क्त अकिंत यादव ने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को नहर में फेंक दिया.

मृतक छात्रा की साइकिल, स्कूली पुस्तकें, बैंक पास बुक, उसके कपडे नहर के पास फेंकर कर अभियुक्त अकिंत फरार हो गया.म्रतका के परिजनों व्दारा दी गइ तहरीर पर क्षेत्राधिकारी बीघापुर स्वतंत्र कुमार सिंह के न्रेतत्व में प्रभारी निरीक्षक बिहार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक दिनेश मिश्रा, उप निरीक्ष विवेचक हरिमोहन सिंह, का शैलेन्द्र सिंह, का अविनाश चैधरी, का महेन्द्र कुमार ने अभियुक्त अकिंत यादव को गिरिफ्तार कर लिया.एसपी ने बताया कि अभियुक्त अकिंत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और अभियुक्त की निशानदेही पर म्रतका छात्रा के कपडे, साइकिल, स्कूली पुस्तके, बैकं पासबुक बरामद कर ली गइ है.

अभियुक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की ज रही है.पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने पर पुलिस टीम को 5 हजार रू का पुरूस्कार देने की घोषणा किया है।