शिवसेना के इस उम्मीदवार पर फायरिंग से लेकर BJP ऑफिस में गाय का कटा सिर लेकर घुसने का है आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

शिवसेना के इस उम्मीदवार पर फायरिंग से लेकर BJP ऑफिस में गाय का कटा सिर लेकर घुसने का है आरोप

नई दिल्ली। शिवसेना ने नवीन दलाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। नवीन दलाल वही शख्स है, जिसने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर 2018 में हमला किया था। नवीन दलाल को शिवसेना ने बहादुरगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। हरियाणा में 21


शिवसेना के इस उम्मीदवार पर फायरिंग से लेकर BJP ऑफिस में गाय का कटा सिर लेकर घुसने का है आरोप
नई दिल्ली। शिवसेना ने नवीन दलाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव  का टिकट दिया है। नवीन दलाल वही शख्स है, जिसने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर 2018 में हमला किया था। नवीन दलाल को शिवसेना ने बहादुरगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होने वाले हैं, वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। नवीन दलाल खुद को गो-रक्षक बताते हैं। उनका कहना है कि वह छह महीने पहले ही शिवसेना में शामिल हुए थे।

शिवसेना में शामिल होने की वजह के बारे में नवीव दलाल ने कहा कि ये एक ऐसी पार्टी है, जो  स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की विचारधारा पर चलती है और राष्ट्रवाद, गो-रक्षा के हित में कदम उठाती है। नवीन दलाल की इलाके में छवी एक दंबग युवा नेता की है। उनके उपर आपराधिक केस भी दर्ज है।