तीन सर्वे, अनुमान एक- मोदी का 2019 में फिर PM बनना मुश्किल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

तीन सर्वे, अनुमान एक- मोदी का 2019 में फिर PM बनना मुश्किल

वरिष्ठ पत्रकार और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता आशुतोष एक ट्वीट के चलते हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिए गए। उन्होंने ट्वीट किया था, “तीन चुनाव सर्वे, अनुमान एक- नरेंद्र मोदी का 2019 में फिर प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है।” इस पोस्ट में उन्ह


तीन सर्वे, अनुमान एक- मोदी का 2019 में फिर PM बनना मुश्किलवरिष्ठ पत्रकार और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता आशुतोष एक ट्वीट के चलते हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिए गए। उन्होंने ट्वीट किया था, “तीन चुनाव सर्वे, अनुमान एक- नरेंद्र मोदी का 2019 में फिर प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है।”

इस पोस्ट में उन्होंने इंडिया टीवी, इंडिया टुडे और एबीपी न्यूज के चुनावी पोल्स का हवाला देते हुए आशंका जताई कि मोदी 2019 में पीएम की गद्दी पर नहीं बैठ पाएंगे।
तीन सर्वे, अनुमान एक- मोदी का 2019 में फिर PM बनना मुश्किल
दरअसल, इन चुनावी सर्वेक्षणों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को 100 सीटों के नुकसान का दावा किया गया।

लोकसभा की 543 सीटों में से इंडिया टीवी के पोल में एनडीए को 245, इंडिया टुडे के सर्वे में 237 और एबीपी न्यूज के सर्वेक्षण में 233 मिलने की संभावना जताई गई। बता दें कि 2014 के आम चुनाव में एनडीए को 336 सीटें आई थीं। यानी इस हिसाब से पार्टी को करीब 100 सीटों का नुकसान होगा।