18 अक्टूबर से शुरू होगा उर्स ए कासमी: सैयद नजीब हैदर नूरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

18 अक्टूबर से शुरू होगा उर्स ए कासमी: सैयद नजीब हैदर नूरी

शोएब क़ादरी, एटा। मारहरा कस्बा स्थित खानकाहै बरकातिय की नूरी गद्दी पर उर्स ए कासमी को लेकर मीटिंग का इंकाद किया गया मीटिंग की शुरुआत कारी इरफान बरकाती ने तिलावते कुरान से की मीटिंग की सदारत सैयद नजीब हैदर नूरी सज्जादा नशीन खानकाहे बरकातिया ने की। उन्


18 अक्टूबर से शुरू होगा उर्स ए कासमी: सैयद नजीब हैदर नूरीशोएब क़ादरी, एटा। मारहरा कस्बा स्थित खानकाहै बरकातिय की नूरी गद्दी पर उर्स ए कासमी को लेकर मीटिंग का इंकाद  किया गया  मीटिंग की शुरुआत  कारी इरफान बरकाती ने तिलावते कुरान से की मीटिंग की सदारत सैयद नजीब हैदर नूरी सज्जादा नशीन खानकाहे बरकातिया ने की।

उन्होंने बताया कि उर्स ए कासमी 18,19, 20 अक्टूबर से शुरू होगा और उन्होंने कहा की मशवरा करना नबी की सुन्नत है और मशवरे में खैर है नगर पालिका अध्यक्ष वहीद महमूद ज़ुवेरी ने कहा कि नगरपालिका की ओर से साफ-सफाई पानी और मच्छरों की दवा छिड़कने का पूरा इंतजाम रहेगा और मोबाइल टॉयलेट और जो कस्बे में शौचालय बने हैं उन पर एक कर्मचारी 24 घंटे रहेगा  ताकि जायरीनो  को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसके बाद डॉक्टर  निहालउद्दीन ने  कहा की उर्स ए कासमी मैं जो जिम्मेदारी हम निभा सकते हैं उन्हें निभाए ताकि आने वाले जायरीनो को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके बाद सैयद अमान मियां कादरी वली अहद सज्जादा नशीन  खानकाहे बरकातिय  ने कस्बा वासियों से कहा कि आप लोग उर्स ए कासमी में अपना पूरा सहयोग रखें।

इसके बाद हाफिज मोहम्मद नाजिम ने भी अपना ख्याल रखते हुए कहा कि  आप लोग उर्स ए कासमी की मुबारकबाद का फ्लेक्स बोर्ड बनवा कर लगवाएं ताकि बाहर से आने वाले  जायरीनो में एक अच्छा संदेश जाए जमाल जनरल स्टोर में भी अपनी बात रखी और कहा की गुलशन ए बरकात के दूसरे गेट पर जो लोग दुकाने आगे बढ़ाकर लगाते हैं वह लोग अंदर कर के लगाएं ताकि जायरीनो को आने-जाने में दिक्कत ना हो।

मीटिंग में मौजूद लोगों में सैयद उस्मान मियां कादरी, हाफिज कल्लू शरीफ, प्रिंसिपल मौलाना इरफान आजहरी ,मौलाना असलम बरकाती ,मौलाना जियाउल हक बरकाती ,कारी अकबर ,कारी अबरार ,कारी सदरूद्दीन ,कारी रहमतुल्लाह ,कारी यूनुस ,मौलाना सलाउद्दीन,  हाफिज मोबीन बरकाती ,हाफिज शहाबुद्दीन, हाफिज चांद ,हाफिज  परवेज, हाफिज जावेद, हाफिज बिलाल, हाफिज मशीन, हाफिज बासित, जब्बार ,मास्टर चमन , मोहम्मद शमीम ,महबूब ट्रेलर, हाजी एहसान, नसीर नेताजी , जैनुलाब्दीन ,हसनैन चौधरी, फरीद नूरी, शोएब नूरी ,शाकिर नूरी ,शोएब कादरी ,नईम अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।