बाजार में नहीं दिखता कोरोना का नियम, बेधड़क घूम रहे लोग!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

बाजार में नहीं दिखता कोरोना का नियम, बेधड़क घूम रहे लोग!

बाजार में नहीं दिखता कोरोना का नियम, बेधड़क घूम रहे लोग!


विनोद मिश्रा
बांदा।
कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है। सरकार की ओर से लोगों को मास्क लगाने व अनावश्यक काम से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। मगर इसका असर शहर के बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है। 

लोग कोविड-19 के नियमों को दर किनार करते हुए बाजार में खरीदारी करते हुए देखे जा सकते हैं। प्रशासन की ओर से जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है वह भी बेफिक्र नजर आए। कोरोना नियमावली को पालन कराने के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। सबसे विषम परिस्थिति खाने-पीने की दुकानों में देखी जा सकती है। 

लोग बेधड़क भीड़ लगाकर खाने-पीने की दुकानों में व्यस्त हैं। न ही सामाजिक दूरी का पता न ही मुंह पर मास्क। कल्पना करिए अगर कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति अगर इन दुकानों के संपर्क में आया होगा। उस दुकान से न जाने कितनों को कोरोना मुफ्त में मिला हो।

नवरत्रि पर देवी मंदिरों में भीड़ रहती हैं ।खत्री पहाड़ देवी मंदिर तो ट्रैक्टर की ट्राली  खचाखच भीड़ भरी हुई जा रही हैं। न ही इनको सामाजिक दूरी कि चिता है, न ही मुंह में मास्क लगाने की कोई चिता है। संक्रमण की चैन को रोकना तो दूर ऐसे लोग उसे बढ़ाने में लगे हुए है।